नए साल में लगातार चौथे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम.. जानिए क्या हैं नए रेट
अंतरराष्ट्रीय बाजर में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल की वजह से एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं। रविवार को लगातार चौथे दिन कीमतों में बढोत्तरी हुई है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में जानिए क्या हैं नए रेट
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण रविवार को घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार चौथे दिन वृद्धि हुयी। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को पेट्रोल के दाम में 49 पैसे और डीजल के दाम में 59 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुयी। पिछले चार दिनों में यहां दोनों ईंधनों के दाम में क्रमशः 1.25 और 1.45 रुपये का उछाल आ चुका है।
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर हुई बढ़ोतरी, जानिए क्या है नया रेट
यह भी पढ़ें |
लगातार 13वें दिन घटे पेट्रोल-डीजल के दाम.. जानिये, अब क्या है नये रेट
दिल्ली में रविवार को पेट्रोल का दाम 69.75 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया तथा डीजल का दाम 63.69 रुपये प्रति लीटर हो गया। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 75.39 रुपये और डीजल 66.66 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में दोनों ईंधनों के दाम क्रमशः 71.87 और 65.46 रुपये और चेन्नई में दाम क्रमशः 72.40 और 67.26 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें |
लगातार आठवें दिन बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम..जानिए आज क्या है भाव