महराजगंजः सिसवा ब्लॉक के दो गांवों का औचक निरीक्षण, फर्जीवाड़ा और भारी अनियमितता उजागर, जानिये पूरा मामला

महराजगंज जनपद के सिसवा ब्लॉक के हरखपुरा में जहां परमार्मेंस ग्रांट में ठेकेदार का झूठ पकड़ा गया है वहीं हरपुर में सड़क किनारे बन रहे नाला में भारी अनियमितता उजागर होने की खबर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 January 2023, 6:23 PM IST
google-preferred

महराजगंजः जिला प्रशासन के अफसरों ने बुधवार को सिसवा ब्लाक के दो गांवो का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जहां हरखपुरा गांव में परफार्मेंस ग्रांट के तहत कराये जा रहे कार्यों में अनियमितता की पोल खुली वहीं हरपुर गांव में सड़क किनारे कराये गए नाला कार्य में भारी अनियमितता सामने आई है। जिला प्रशासन ने इन दोनों मामले में जांचकर कार्रवाई का निर्देश दिया। 

यह भी पढ़ें: फरेंदा सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव नतीजे आये सामने, जानिये कौन किस पद पर चुना गया

73 कार्यों में से 12 कार्यों के नहीं हुए थे टेंडर
जिला प्रशासन की जांच टीम सबसे पहले हरखपुरा गांव में पहुंची। वहां परफार्मेंस ग्रांट के तहत कुल 73 कार्य कराये जाने थे। अनियमितता की पोल तब खुली जब पता चला कि 12 कार्यों का अभी तक टेंडर ही नहीं कराया गया है।

जांच करते जिला प्रशासन के अफसर
जांच करते जिला प्रशासन के अफसर

ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने का निर्देश 
सड़क निर्माण में भी धांधली बरती गई है। अफसरों ने इन मामलों की जांच अधिशासी अभियंता जल निगम और सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी को सौंपी है। तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है जबकि ठेकेदार का झूठ पकडे़ जाने के बाद उसे ब्लैकलिस्ट करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें: कड़ाके की ठंड के बीच पालिका प्रशासन के ये दावे हुए फेल, इस रिपोर्ट में जानिये जमीनी हकीकत

नाला निर्माण में भारी अनियमितता 
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अफसरों ने हरपुर गांव का भी निरीक्षण किया। यहां मनरेगा के तहत सड़क किनारे कराये जा रहे कार्यों को बारीकी से देखा। पाया गया कि न तो मानक के अनुरूप नाला का निर्माण कराया जा रहा है और न ही उनमें मटेरियल लगाया जा रहा है। इस मामले की जांच कर संबंधित जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया। ताबड़तोड़ इस कार्रवाई से हड़कम्प मच गया है।

उठे सवाल 
स्थानीय लोगों का कहना है कि इतने दिनों से फर्जीवाड़ा चल रहा था फिर भी जिला प्रशासन के वरिष्ठ अफसरों को कार्यवाही में इतना समय क्यों लगा? य़ह सवालिया निशान है।

 

No related posts found.