DN Exclusive: महराजगंज जिले में परफार्मेंस ग्रांट के तहत हो रहे विकास कार्यो में भारी बंदरबांट, कहीं मरम्मत के नाम पर भज गए लाखों तो कहीं दोयम ईंटो से हो रहा निर्माण
महराजगंज जनपद में इन दिनों परफार्मेंस ग्रांट के अंतर्गत हो रहे गाँवों के विकास कार्यो में जबरदस्त लूट खसोट मची है। विकास के नाम पर सरकारी पैसों का जमकर लोट खसोट मची है। कहीं विकास के नाम पर लाखों भज गए तो कहीं मिटटी और दोयम ईंटो से सडकों का निर्माण हो रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखिये ग्राउंड ज़ीरो रिपोर्ट