महराजगंजः निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण नहीं करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ अब होगी ये कार्रवाई

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में मंगलवार को पर्फार्मेंस ग्रांट में चयनित ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्यो की समीक्षा की गई। समय से कार्य पूर्ण न करने वाले ठेकेदारों पर गाज गिरना तय हो गयी है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

जिला मुख्यालय में हुई बैठक
जिला मुख्यालय में हुई बैठक


महराजगंजः कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को डीएम ने परफॉर्मेंस ग्रांट के तहत चयनित ग्राम पंचायतों में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की। ग्राम पंचायतों में टेंडर के उपरांत भी कार्य शुरू न होने पर कड़ी फटकार लगाई। निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण न करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई कर उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जायेगा।

बैठक में ठेकेदारों को दस जनवरी तक कार्य शुरू करने के लिए नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद भी कार्य शुरू नहीं होता है तो उस ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने का कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। सभी 14 ग्राम पंचायतों में अवशेष कार्यों के डीपीआर हर हाल में 4 जनवरी की दोपहर तक प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। 

डीपीआर ने देने पर भी होगी कार्रवाई 
जिन ग्राम पंचायतों के डीपीआर नहीं प्राप्त होंगे, उनके सेक्रेटरी व जेई के विरूद्व कड़ी कार्रवाई किया जाए। उन्होंने विलंबित कार्यों में कटौती का निर्देश देते हुए कहा है कि आगामी टेंडर में समय पर कार्य पूर्ण होने पर कटौती संबंधी प्रावधान को अनिवार्य शर्त के रूप में शामिल किया जाए। 

जेई पीडब्ल्यूडी को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि 
ग्राम पंचायत छपिया में कार्य पूर्ण होने के बाद भी भुगतान न होने पर जेई पीडब्ल्यूडी महातम सिंह को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने का निर्देश दिया है। जो कार्य पूर्ण हो गए हैं, उनमें अविलंब भुगतान सुनिश्चित करें। 










संबंधित समाचार