

प्रयागराज में हुए गैंग रेप मामले को लेकर चंदोली में जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है। दोषियों को फांसी की मांग की जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज से एक मामला सामने आ रहा है जिसमें एक महिला को न्यया दिलाने के लिए प्रगतिशील मानव समाज पार्टी ने बड़ा कदम उठाया है। यह घटना प्रयागराज के कौंधियारा थाना क्षेत्र के एक आशा कार्यकत्री के साथ घटित हुई थी, जिसने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया। जानिए पूरा मामला।
प्रगतिशील मानव समाज पार्टी का धर्ना
प्रयागराज में महिला सुरक्षा को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। बता दें, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी ने गैंग रेप मामले के खिलाफ बिछिया धरना स्थल पर धरना दिया। इस प्रदर्शन में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दोषियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की और गैंग रेप पीड़िता को सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई।
महिला के लिए मांगा इंसाफ
धरने के दौरान प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के नाम पर चलाए जा रहे अभियान केवल दिखावे तक सीमित हैं। पार्टी के नेताओं का कहना था कि भाजपा सरकार महिला सुरक्षा के मुद्दे पर पूरी तरह असफल साबित हुई है। एक तरफ जहां महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उसी क्षेत्र में एक आशा कार्यकत्री के साथ गैंग रेप जैसी घिनौनी घटना घटित हो रही है।
राज्य सरकार पर लगाए आरोप
धरने में शामिल लोगों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार अपराधियों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठा रही है। प्रदर्शनकारियों ने एकजुट होकर कहा कि जब तक दोषियों को फांसी की सजा नहीं मिलती और पीड़िता को पूरी सुरक्षा नहीं दी जाती, उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मामले में प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसे जघन्य अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके और महिलाओं को असुरक्षा के माहौल से बाहर निकाला जा सके।