UP PCS Exam 2024 रविवार को, महराजगंज में परीक्षा को लेकर की गई ये खास तैयारियां

डीएन संवाददाता

लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराया जाने हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा स्कूलों का निरीक्षण किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

डीएम ने किया सेंटरों का ताबड़तोड़ निरीक्षण
डीएम ने किया सेंटरों का ताबड़तोड़ निरीक्षण


महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा 2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में डीएवी नारंग इंटर कॉलेज घुघली, शिव जपत सिंह जनता इण्टर कॉलेज भिटौली बाजार एवं राजकीय पॉलटेक्निक कालेज पुरैना का निरीक्षण किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी द्वारा स्कूलों में परीक्षा की तैयारियों के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे और मेडिकल सुविधा के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी द्वारा स्कूल के खिड़की-दरवाजे सही कराने और लाइट-पानी की सुबिधा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें | निचलौल के युवक की सिसवा में ट्रेन से कटकर मौत, जानिये कैसे हुआ हादसा

उन्होंने स्कूल प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

आयोग द्वारा प्रतिबन्धित सामग्री कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र के अन्दर लेकर न जाने पाये।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: हर घर जल योजना की राह में अड़चनें, बढैयपुरवा में जलापूर्ति अधूरी










संबंधित समाचार