Asansol Lok Sabha Seat: भोजपुरी स्टार पवन सिंह आखिर क्यों हटे आसनसोल के मैदान से? BJP ने दिया था टिकट, जानिये पूरी कहानी

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। इस मामले में उनका बयान भी सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 March 2024, 2:57 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भोजपुरी स्टार पवन सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने लोक सभा चुनाव में आसनसोल से अपना प्रत्याशी घोषित किया था। लेकिन भाजपा के घोषणा के अगले ही दिन यानी रविवार को पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उनकी इस मनाही को लेकर चर्चाओं का बाजार गरमा गया है। इस मामले में अब पवन सिंह का बयान भी सामने आया है। 

बीजेपी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की जिस आसनसोल लोक सभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था, वहां फिलहाल टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं। पवन सिंह और शत्रुघ्न सिन्हा की पृष्ठभूमि एक जैसी है। मतलब दोनों ही फिल्म और मनोरंजन जगत से आते हैं। 

भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हु। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा…

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आसनसोल से चुनाव न लड़ने की घोषणा पवन सिंह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट के जरिये की। इस पोस्ट में उन्होंने टिकट देने के लिये भाजपा नेतृत्व का आभार भी जताया। 

पवन सिंह ने लिखा 'भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारणवश में आसनसोल से चुनाव 

Published : 
  • 3 March 2024, 2:57 PM IST