विश्व स्वास्थ्य दिवस पर गाजियाबाद जिला अस्पताल में शर्मनाक घटना, मरीज को सुरक्षाकर्मियों ने पीटा, हॉस्पिटल में हंगामा

पूरे विश्व में आज स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है। इसी बीच गाजियाबाद में एक शर्मनाक घटना हुई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 April 2025, 3:23 PM IST
google-preferred

गाजियाबाद: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर गाजियाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय (एमएमजी) से शर्मनाक मामला सामने आया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनमुसार, इलाज के लिए आए एक मरीज की अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों द्वारा पिटाई किए जाने की घटना ने हड़कंप मचा दिया। इस घटना के बाद मरीज के साथ मौजूद लोगों ने जमकर हंगामा किया। जिससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

क्या है पूरा मामला

घटना साहिबाबाद निवासी विजय के साथ हुई। जो बीते कुछ दिनों से बुखार की शिकायत के चलते सोमवार को अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा था। जानकारी के मुताबिक जब विजय अस्पताल परिसर में दाखिल हुआ तो उसकी किसी बात को लेकर सुरक्षा कर्मियों से कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई।

अस्पताल में लोगों के बीच आक्रोश पैदा

मरीज के साथियों ने किया विरोध मचा हंगामा
मारपीट की खबर फैलते ही मरीज के साथ आए युवक आक्रोशित हो उठे और अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में किया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।

सीएमएस डॉ.राकेश का बयान

सीएमएस डॉ.राकेश ने कहा कि घटना की जांच कराई जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस ने भी मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच के बाद उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

चश्मदीदों के बयानों पर होगा एक्शन 

विश्व स्वास्थ्य दिवस के दिन अस्पताल में इस तरह की घटना सामने आना स्वास्थ्य सेवाओं और मरीज सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रहा है। अस्पताल प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर भी लोगों ने नाराजगी जताई है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर घटना की गहराई से जांच कर रही है।

Published :