Road Accident: गुजरात में भीषण सड़क हादसा, चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत, आठ घायल

गुजरात में पाटन जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर है। यहां एक यात्री वाहन के एक खड़े ट्रक से टकरा जाने से चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत, जबकि आठ लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 February 2023, 4:45 PM IST
google-preferred

अहमदाबाद: गुजरात में पाटन जिले से एक भीषण सड़क हादसे का खबर है। यहां एक यात्री वाहन वहां खड़े  एक ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हैं।

यह सड़क हादसा राधनपुर के पास हुआ है। यहां राधनपुर वाराही हाईवे पर मोटी पीपणी के नजदीक राजस्थान के मजदूरों को ले जा रही जीप का टायर फट गया और जीप वहां रोड पर खड़े ट्रक के साथ टकरा गई। जिससे उसमें बैठे 6 लोगों की मौत हो गई हैं और 8 लोग घायल हो गए।  हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।

पुलिस उपाधीक्षक के के पांड्या ने बताया कि पहिये का टायर फटने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और जीप एक खड़े ट्रक से जा टकराई। उन्होंने कहा कि जीप में कुल 15 यात्री सवार थे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि जीप वाराही गांव जा रही थी।

मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान संजूभाई फुलवाड़ी (50), काजल परमार (59), दुदाभाई राठौड़ (50), राधाबेन परमार (35), अमृता वंजारा (15) और पिनालबेन वंजारा (7) के रूप में हुई है।

पांड्या ने कहा कि घायल लोगों को राधनपुर और पाटन स्थित विभिन्न अस्पतालों के लिए रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन कानून की उचित धाराओं के तहत दोनों वाहन चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

पुलिस द्वारा सड़क हादसे में घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है।

Published : 
  • 15 February 2023, 4:45 PM IST

Advertisement
Advertisement