

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पंजाब: पटियाला से सांसद और कैप्टन अमरिन्दर सिंह की पत्नी परनीत कौर ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। इससे पहले वो कांग्रेस पार्टी से सांसद थीं, उन्होंने बीजेपी की सदस्यता लेते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हम उससे जुड़ें, जो हमारे बच्चों का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने में सक्षम हैं। उनकी नीतियों और कार्यो को देखते हुए मैंने ऐसा फैसला किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारपरनीत कौर ने कहा कि मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए काम किया है। मुझे विश्वास है कि नरेंद्र मोदी एकमात्र व्यक्ति हैं, जिनकी देख-रेख में हमारे बच्चे सुरक्षित और समृद्ध होंगे।