

सपा के मुखिया और सांसद अखिलेश यादव ने सोमवार को संसद में नीट मामले पर मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: संसद में आज सोमवार से मानसून सत्र का आगाज हो गया है। इसी सत्र में बजट भी पेश किया जाएगा। संसद सत्र शुरु होते ही विपक्ष में नीट पेपर लीक का मुद्दा जोरशोर से उठ गया।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार कोई रिकॉर्ड बनाए या नहीं, लेकिन पेपर लीक का रिकॉर्ड जरुर बना रही है।
अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी सीटें 30 हजार हैं और हर सेंटर पर दो हजार से ढाई हजार बच्चे पास हुए हैं. अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि ये मंत्री जी रहेंगे तो बच्चों को न्याय नहीं मिलेगा।
सपा प्रमुख ने संसद में कहा कि क्या सेंटर वाइज जिन बच्चों को सबसे ज्यादा नंबर मिले हैं, उनकी सूची जारी होगी? कई सेंटर ऐसे हैं, जहां 2 हजार ढाई हजार बच्चे पास कर गए। कई प्रदेश की ऐसी जगह है जहां 650 से ज्यादा नंबर हैं। अगर ये संस्था इतनी क्रेडिबल थी, जो जिन सेंटर पर ये परीक्षा हुई? उसका ढांचा क्या था?
उन्होंने कहा कि पूरे देश के छात्र इस पर आंदोलित थे। लगातार अखबार और सीबीआई की जांच के बाद चीजें सामने आ रही हैं। लोग पकड़े जा रहे हैं। जेल भेजे जा रहे हैं। लेकिन सरकार सोई हुई है।