चुनाव आयोग के नोटिस पर राहुल गांधी का तीखा हमला, बोले- “यह मेरा डेटा नहीं, आयोग का है, मैं शपथपत्र कैसे दूं?”
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से मिले नोटिसों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आयोग का डेटा उनके नाम पर क्यों भेजा जा रहा है और वे उस पर शपथपत्र क्यों दें? उन्होंने इस मामले को लोकतंत्र और वोट के अधिकार से जुड़ा बताया और कहा कि अब यह लड़ाई राजनीतिक नहीं बल्कि संविधान की रक्षा की है। साथ ही उन्होंने अपने सहयोगी दलों का समर्थन के लिए आभार भी जताया।