इलेक्शन कमीशन के खिलाफ बवाल: महिला सांसद की तबीयत बिगड़ी, राहुल गांधी ने संभाली स्थिति

लोकसभा चुनावों में वोट चोरी, मतदाता सूची में गड़बड़ी और चुनाव आयोग की निष्क्रियता के आरोपों को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को विपक्षी दलों ने एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया अलायंस के 300 से ज्यादा सांसदों ने संसद भवन से चुनाव आयोग कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। वहीं, मौके पर प्रियंका गांधी और सपा सांसद डिंपल यादव समेत कई सांसद धरने पर बैठ हुए हैं।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 11 August 2025, 12:59 PM IST
google-preferred

New Delhi: चुनाव आयोग के खिलाफ करीब 300 सांसद सड़क पर उतरे हुए हैं। इस दौरान एक महिला संसद की तबीयत सांसद हो गई। इलेक्शन कमीशन के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान टीएमसी सांसद मिताली की तबीयत खराब हो गई है। मौके पर काफी संख्या में अलग-अलग दलों के सांसद मौजूद रहे। मौके पर राहुल गांधी भी हैं। महिला सांसद को राहुल गांधी और दूसरे सांसदों ने एक गाड़ी में बैठाया है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि महिला की तबीयत किस वजह से बिगड़ी है। लेकिन बताया जा रहा है कि गर्मी की वजह से उनकी ऐसी हालत हुई है।

300 से ज्यादा सांसदों ने किया हंगामा

लोकसभा चुनावों में वोट चोरी, मतदाता सूची में गड़बड़ी और चुनाव आयोग की निष्क्रियता के आरोपों को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को विपक्षी दलों ने एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया अलायंस के 300 से ज्यादा सांसदों ने संसद भवन से चुनाव आयोग कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। वहीं, मौके पर प्रियंका गांधी और सपा सांसद डिंपल यादव समेत कई सांसद धरने पर बैठ हुए हैं।

अखिलेश यादव का उग्र तेवर

मार्च के दौरान उस वक्त हलचल मच गई जब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली पुलिस के बैरिकेड को फांदकर कूद गए। उन्हें अन्य विपक्षी नेताओं ने तुरंत संभाला। अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, "चुनाव आयोग पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। अगर वोट चोरी की शिकायतें आ रही हैं, खासकर उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से, तो यह गंभीर मुद्दा है। चुनाव आयोग को इसे संज्ञान में लेना चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।" उन्होंने यह भी कहा कि, "हम संसद में अपनी बात रखना चाहते हैं लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है। यही कारण है कि हमें सड़क पर उतरकर विरोध करना पड़ रहा है।"

राहुल गांधी ने कहा- लोकतंत्र खतरे में

मार्च की अगुवाई कर रहे राहुल गांधी ने कहा कि, "यह विरोध केवल चुनाव आयोग के खिलाफ नहीं, बल्कि लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। अगर चुनावी प्रक्रिया पर ही भरोसा नहीं रहेगा तो यह लोकतंत्र का अंत है।" उन्होंने दावा किया कि देशभर से कई जगहों पर फर्जी वोटिंग, मतदाता नाम हटाने, और SIR रिपोर्ट्स में हेरफेर की शिकायतें मिली हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से इन शिकायतों पर स्वतंत्र जांच की मांग की।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 11 August 2025, 12:59 PM IST

Advertisement
Advertisement