गोरखपुर: स्कूल में पंचायत भवन का कब्जा, बच्चियों की शिक्षा बाधित

यूपी के गोरखपुर स्थित एक स्कूल में पंचायत भवन का कब्जा हो गया है, जिससे छात्राओं की शिक्षा बाधित हो रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 10 December 2024, 3:26 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद के खजनी क्षेत्र स्थित एक उच्च माध्यमिक विद्यालय डोडो में स्कूल का प्रांगण पूरी तरह से पंचायत भवन में तब्दील हो गया है। स्कूल के समय यहां होने वाली पंचायतें बच्चियों के लिए बड़ी समस्या बन गई हैं। मनचले युवक दिन भर यहां मंडराते रहते हैं। स्कूल में शिक्षिकाओं का बैठना भी मुश्किल हो गया है। हालात इतने खराब हैं कि कई बार छात्राओं के क्लास टाइम में पुरुषों द्वारा चड्डी में नहाने तक की घटनाएं सामने आई हैं।

सवाल उठता है कि आखिर बच्चे ऐसे माहौल में कैसे शिक्षा ग्रहण करें? इसके मद्देनजर अभिभावक नाखुश है। उन्होंने कहा कि उक्त मामले को लेकर गंभीरता दिखाना अति आवश्यक है और तत्काल कार्रवाई की जरूरत है। 

एबीएसए खजनी का बयान
प्रशासन को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए स्कूल की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम करने चाहिए। इस मामले में एबीएसए खजनी सावन दुबे ने बताया कि पंचायत भवन ही होना गलत हुआ। जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 

Published : 
  • 10 December 2024, 3:26 PM IST