कराची में चीनी दूतावास के पास फायरिंग और धमाके, दो पुलिकर्मियों की मौत

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान में चीनी दूतावास के पास एक जबरदस्त धमाका हुआ है। देश के सबसे सुरक्षित इलाकों में शुमार कराची के क्लिफटन एरिया में हुए इस धमाके और गोलीबारी में दो पुलिस कर्मियों के मारे जाने की सूचना मिल रही है। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

कराची में चीनी दूतावास के पास में धमाका
कराची में चीनी दूतावास के पास में धमाका


लाहौर: पाकिस्तान में कराची स्थित चीनी दूतावास के पास जबरदस्त फायरिंग की खबरें हैं। इसके अलावा हेंड ग्रेनेड से भी हमले की खबर है। गोलीबारी में दो पुलिस कर्मियों के मारे जाने की खबर आ रही है।। पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो कुछ हमलावार दूतावास के अंदर घुसने में कामयाब रहे हैं और दूतावास की छत के ऊपर से पुलिस को निशाना बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कैलिफोर्निया के जंगल में भयानक आग, अब तक 83 लोगों की मौत  

यह भी पढ़ें | Pakistan: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में 15 की मौत , मची चीख-पुकार

 

यह भी पढ़ें | पाकिस्तान में विस्फोट में एक पुलिसकर्मी की मौत

यह भी पढ़ें: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प बोले-गैर कानूनी प्रवासियों का बचाव देश लिए घातक

पाक मीडिया के हवाले मिलाी जानकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुबह करीब 9:30 बजे कुछ लोग हाथों में हेंड ग्रेनेड और हथियार लिए हुए थे और दूतावास के पास फायरिंग कर रहे थे।










संबंधित समाचार