अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प बोले-गैर कानूनी प्रवासियों का बचाव देश लिए घातक

डीएन ब्यूरो

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि जो लोग सुरक्षा और हमारे नागरिकों की सुरक्षा के बारे में कुछ नहीं जानते हैं, वैसे लोगों की न्यायिक सक्रियता हमारे देश को बड़े खतरे में डाल रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प


वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि जो लोग मध्य अमेरिकी प्रवासियों के अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर आने का बचाव कर रहे हैं, वह अमेरिका के ‘राष्ट्रीय सुरक्षा’ को खतरे में डाल रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: रूसी राष्ट्रपति पुतिन बोले- अमेरिका के INF संधि से अलग होने पर रूस देगा जवाब.. 

ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा, “ जो लोग सुरक्षा और हमारे नागरिकों की सुरक्षा के बारे में कुछ नहीं जानते हैं, वैसे लोगों की न्यायिक सक्रियता हमारे देश को बड़े खतरे में डाल रहे हैं।यह अच्छा नहीं है!”

यह भी पढ़ें: पैगंबर मोहम्मद को भी नही बख्श रहे आतंकवादी, किया बड़ा धमाका, बड़ी संख्या में लोग मरे

उल्लेखनीय है कि सैन फ्रांसिस्को के एक जिला न्यायाधीश ने ट्रम्प द्वारा हस्ताक्षरित उस एक घोषणा पर मंगलवार को रोक लगा दी थी , जिसके तहत गैर कानूनी तरीके से अमेरिका में घुसने वाले लोगों को शरण देने पर रोक लगा दी गई थी। अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन समेत वकीलों के कई समूहों ने श्री ट्रम्प के इस आदेश को चुनौती दी थी। (वार्ता)










संबंधित समाचार