रूसी राष्ट्रपति पुतिन बोले- अमेरिका के INF संधि से अलग होने पर रूस देगा जवाब..

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के मध्यम दूरी परमाणु शक्ति (अाईएनएफ) संधि से बाहर आने पर रूस की ओर से उठाये जाने वाले कदमों पर चर्चा करने की बात कही। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें और क्या बोले पुतिन

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 November 2018, 4:07 PM IST
google-preferred

मास्को:  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के मध्यम दूरी परमाणु शक्ति (अाईएनएफ) संधि से बाहर आने पर रूस की ओर से उठाये जाने वाले कदमों पर चर्चा करने की बात कही। 

यह भी पढ़ें: अमेरिकाः शिकागो शहर के अस्पताल में गोलीबारी.. हमलावर समेत दो की मौत

पुतिन ने रक्षा उद्योग के मुद्दों पर बैठक में कहा, “आज में अमेरिका के आईएनएफ संधि से अलग होने की स्थिति में हमारे द्वारा उठाये जाने वाले कदमों के संबंध में प्रस्ताव रखता हूं। मैं एक बार फिर से जोर देकर कहना चाहता हूं कि हम महत्वपूर्ण मुद्दों पर अमेरिकी साझेदारों के साथ वार्ता के लिए तैयार हैं और उम्मीद करते हैं कि वे भी पूरी जिम्मेदारी के साथ इस बात का सम्मान करेंगे।” 

रूसी राष्ट्रपति ने जोर देकर कहा, “अमेरिका का आईएनएफ संधि से अलग होने के निर्णय का हमारी तरफ से निश्चित रूप से जवाब दिया जाएगा।” (वार्ता) 
 

No related posts found.