Pakistan Electric Meter: पाकिस्तानी मौलाना ने बिजली बिल कम करने के लिए दिया अजब-गजब ज्ञान, लोटपोट हुए लोग
बिजली का बिल कम करने के लिए पाकिस्तान के मौलाना ने अनोखा तरीका बताया जिसका अब सोशल मीडिया पर खूब मजाक बनाया जा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों पाकिस्तान के एक मौलाना का अजीबो-गरीब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिजली का बिल कम करने का ऐसा तरीका सुझा रहे हैं, जिसे सुनकर लोग हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं। वीडियो में मौलाना आज़ाद जमील बड़े ही गंभीर लहजे में बताते हैं कि अगर लोग अपने बिजली मीटर पर 'जम-जम' लिख देंगे, तो उनका बिजली का बिल कम हो जाएगा।
मौलाना साहब का दावा है कि महीने में दो बार, यानी हर 15 दिन के गैप में अगर 'जम-जम' लिखा जाए, तो बिल बढ़ेगा नहीं। उन्होंने इसे किसी वैज्ञानिक तर्क की तरह पेश करते हुए कहा कि 'जम-जम' लिखने से मीटर की रीडिंग कम हो जाएगी।
पाकिस्तान के एक प्राइवेट चैनल पर एक शो टेलिकास्ट होता है, जिसमें मौलाना आजाद जमील नाम के शख्स लोगों की समस्याएं सुनते हैं और उनके समाधान बताते हैं। इसी दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला मौलाना साहब से सवाल करती है कि आखिर बिजली का बिल कैसे कम किया जाए? इस पर मौलाना साहब बेहद आत्मविश्वास के साथ कहते हैं, "बहन, हर 15 दिन पर मीटर पर 'जम-जम' लिख दो, बिल नहीं बढ़ेगा।"
मौलाना का यह तरीका सुन सोशल मीडिया पर लोग लोट पोट हो रहे हैं। लोगों ने मौलाना साहब की ज्ञान की गंगा बहाने के लिए जमकर मज़ाक उड़ाया और मीम्स की बाढ़ आ गई।
यह भी पढ़ें |
Champions Trophy के बीच Pakistan के मदरसे में बम धमाका से मचा हड़कंप
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू
यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट pappu_yadav_8601 से शेयर किया गया था। कैप्शन में भी तंज कसा गया - 'अपने मीटर पर जम-जम लिख दो, बिजली का बिल कम आएगा!' वीडियो पर हजारों लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं।
एक यूजर ने कमेंट किया - "पूछने वाला पागल, बताने वाला उससे भी बड़ा पागल!"
तो वहीं दूसरे ने लिखा - "पाकिस्तान में एक-से-एक नौटंकीबाज पैदा हुए हैं।"
लोगों ने बताया नया 'साइंटिफिक' फार्मूला
यह भी पढ़ें |
बलूचिस्तान में फिर शुरू हुआ खूनी खेल, विद्रोहियों ने बस पर किया हमला, 6 लोगों की मौत
सोशल मीडिया यूजर्स मौलाना के इस 'नए फॉर्मूले' पर तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों ने तो इसे पाकिस्तान की 'नई वैज्ञानिक खोज' करार दे दिया।
बेशक ये वीडियो मजाकिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो सामने आते रहते हैं, जो हकीकत और तर्क से कोसों दूर होते हैं। मौलाना साहब का यह 'जम-जम' फार्मूला अब सोशल मीडिया का नया हंसने का बहाना बन चुका है।