Maharajganj News: जिला अस्पताल से सरेआम मरीजों का ‘अपहरण’, निजी हॉस्पिटल के संचालक ने देखिये क्या कर डाला

महराजगंज में स्वास्थ्य महकमे का अजीब कारनामा आया है। जिला अस्पताल के मरीजों को निजी अस्पताल के संचालक द्वारा अपने हॉस्पिटल में ले जाया जा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 February 2025, 2:17 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में निजी अस्पताल संचालकों की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है। जिला अस्पताल द्वारा खुद पाले गये दलालों के माध्यम से मरीजों को ऑटो में भर-भर कर डॉक्टर अपने निजी अस्पताल में मंगवा रहे हैं। डॉक्टर इन मरीजों से इलाज के नाम पर मोटी रकम भी वसूल रहे है।

इसके पहले भी जिला अस्पताल और महिला अस्पताल से मरीजों को डॉक्टरों द्वारा अपने निजी अस्पतालों पर ले जाते देखा जा चुका है। शाम होते ही जिला अस्पताल और महिला अस्पताल के इर्द गिर्द निजी अस्पताल के संचालोकं द्वारा संरक्षित दलालों की एक बड़ी फ़ौज आए दिन देखने को मिलती रहती है।

 सरकारी हॉस्पिटल से मरीजों को पहुंचाया जा रहा निजी अस्पताल 

हद तो तब हो गई, जब जनपद के एक चर्चित निजी अस्पताल द्वारा अपने बिचौलिए के माध्यम से जिला अस्पताल के अन्दर से टेम्पो में भरकर मरीजों और तीमारदारों को जिला अस्पताल में इलाज का आभाव बताकर अपने निजी अस्पताल में ले जाता दिखा। जिसका विडियो सोशल मिडिया पर लगातार वायरल हो रहा है।

बोले सीएमओ
इस पूरे मामले में जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसके शुक्ला ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि "आपके द्वारा इस मामले की जानकारी हमें मिली है। इसमें हमने तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी है। तत्काल जांच करवा कर संबंधित निजी अस्पताल पर कार्यवाही की जाएगी"।

उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि मामले की जांच अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र आर्या, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश द्विवेदी और सदर सीएचसी के पूर्व अधीक्षक, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के पी सिंह करेंगे।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह जांच कमेटी अपने पद के अनुरूप जांच कर पायेगी या इस मामले को अन्य की तरह रफा दफा कर दिया जायेगा।

बोले अस्पताल संचालक
जिला अस्पताल में इलाज का आभाव दिखाकर मरीजों और तीमारदारों को बरगलाकर मोटी रकम वसूलने की नियत से टैंपो में भर के अपने द्वारा संरक्षित बिचौलियों के माध्यम से दिनदहाड़े अपने निजी लेकर जाने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने बाद जब डाइनामाइट न्यूज़ ने उस अस्पताल के संचालक डॉक्टर गौरव मद्देशिया से बात की तो उनका कहना था कि सारे आरोप निराधार हैं और हमारी लगातार सीएमओ से बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि वायरल विडियो के बारे में मुझे जानकारी नहीं है।