महाराजगंज में देर रात 2 बाइकों में हुई भिड़ंत, एक की हालत गंभीर

यूपी के महाराजगंज में देर रात 2 बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 15 July 2024, 11:04 AM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले के घुघली थाना क्षेत्र के पुरैना खंडी चौराहा के पुरैना परतावल मार्ग पर पुरानी बाजार के पास देर रात दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली भेजा गया।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घुघुली थाना क्षेत्र के हरपुर महंथ निवासी 55 वर्षीय रामनेवास पुत्र वेदमरी पुरैना से वापस अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार बाइक सवार ने सामने से टक्कर मार दी।

इस हादसे में रामनेवास गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं सामने से टक्कर मारने वाले की पहचान सिद्धार्थ गौतम ग्राम केवलापुर खुर्द थाना चौक के रूप में हुई है। हादसे में सिद्धार्थ गौतम को भी चोट लगी है। 

Published : 
  • 15 July 2024, 11:04 AM IST

Advertisement
Advertisement