Accident In Chandauli: डिवाइडर से टकराये 3 बाइक सवार, 1 की हालत गंभीर
यूपी के चंदौली में सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
![चंदौली में सड़क हादसा](https://static.dynamitenews.com/images/2024/09/01/one-person-critically-injured-in-road-accident-in-chandauli/66d3fd488b7e1.jpg)
चंदौली: जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र के सैयदराजा (Sayyedraja) समीप हाईवे पर अनियंत्रित होकर बाइक (Bike) सवार तीन व्यक्ति डिवाइडर से टकरा गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है।
महेश कुमार की हालत गंभीर
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक जिले से सटे बिहार (Bihar) राज्य के आरा के रहने वाले महेश कुमार 36 वर्ष, शरद कुमार 40 वर्ष और एक अन्य साथी क्षेत्र में शराब पी रहे थे। शराब (Wine) के नशे में बीती देर रात एक बाइक पर तीनों बिहार की ओर जा रहे थे। इस दौरान सैयदराजा समीप हाईवे पर डिवाइडर से जा टकराये।
यह भी पढ़ें |
Chandauli News: बेटी के घर नहीं पहुंच पाया पिता, हुई दर्दनाक मौत
दो को लगी मामूली चोट
हादसे में महेश कुमार को गंभीर चोटे आईं हैं। वहीं अन्य दो साथियों को मामूली चोट आई है। दुर्घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंचे एनएचआई एंबुलेंस के कर्मचारियों ने घायल महेश कुमार (Mahesh Kumar) को गंभीर हालत में एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम द्वारा महेश का इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
CM Yogi in Chandauli: बाबा का जन्मोत्सव होगा खास, पधारेंगे सीएम योगी