One Nation One Election Bill: ‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक लोकसभा में किया गया पेश, जानें अपडेट

लोकसभा में मंगलवार को ‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक पेश किया गया। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 December 2024, 2:22 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: लोकसभा में मंगलवार को 'एक देश, एक चुनाव' विधेयक पेश किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, लोकसभा में विपक्ष के विरोध के बाद ई-वोटिंग कराई गई, जिसमें इस बिल के पक्ष में 269 और विरोध में 198 वोट पड़े। 

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इसे पेश किया। इसके साथ ही मेघवाल ने प्रस्ताव दिया कि विधेयकों को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) को भेजा जाना चाहिए। जिसके बाद इसको जेपीसी को भेज दिया गया है। 

बिल पर वोटिंग के बाद लोकसभा की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

विपक्ष ने जताई नाराजगी?

इस विधेयक को लोकसभा में पेश किए जाने पर कई विपक्षी नेताओं की ओर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा गया। इसमें एनसीपी (शरद पवार गुट) की सुप्रिया सुले, कांग्रेस के मनीष तिवारी, तृणमूल के कल्याण बनर्जी, समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव और डीएमके के टीआर बालू जैसे नेताओं का नाम शामिल हैं। 

एक साथ कराए जाएंगे चुनाव

'एक देश, एक चुनाव' के तहत लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली कमेटी की रिपोर्ट में सुझाव दिया गया कि पहले चरण में लोकसभा और राज्यसभा चुनाव को एक साथ कराना चाहिए।

कमेटी ने सिफारिश की है कि लोकसभा और राज्यसभा के चुनाव एक साथ संपन्न होने के 100 दिन के भीतर स्थानीय निकाय चुनाव हो जाने चाहिए। लेकिन समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी इंडिया गठबंधन के दल और नेता इसका विरोध कर रहे हैं।