PM Vishwakarma Yojana: भीलवाड़ा में पीएम विश्वकर्मा योजना पर कार्यशाला, जानिये कुछ खास बातें

राजस्थान के भीलवाड़ा में लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 March 2024, 5:46 PM IST
google-preferred

भीलवाड़ा: नगर परिषद के टाउन हॉल में गुरूवार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यशाला कामगार मजदूर को संबल बनाने के लिये सरकार की मुहिम की जानकारी दी गई और अधिक से अधिक लोगों से इसका फायदा उठाने की अपील की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस कार्यक्रम में भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया ने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन हर कामगार को मजबूत बनाना है। इसी को लेकर कार्यशाला का आयोजन हुआ है। भीलवाड़ा जिले में अब तक 23741 लोगों का पंजीकरण हो गया है। 

सुभाष बहेड़िया ने कहा कि उन्होंने भी एक छोटे उद्योग के साथ काम की शुरुआत की थी।

यह भी पढें: भीलवाड़ा के युवा ने इजाद किया चाय का नया फ्लेवर, दीवाने हो रहे लोग 

भीलवाड़ा के सांसद ने कहा कि किसी व्यक्ति को अपना काम शुरू करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। इसके लिए धन की भी आवश्यकता होती है, उन्हीं के लिए यह योजना काफी लाभदायक साबित हो रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में एमएसएमई के सहायक निदेशक गिरीश कुमार ने कहा कि राजस्थान में अब तक 46 लाख लोगों का पंजीकरण हो चुका है। इससे कामगार मजदूर को संबल मिल रहा है। इसमें 18 तरह के रोजगारों का पंजिकरण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि पंचायत स्तर तक इस योजना का लाभ पहुंचाया जा सके। 

Published : 
  • 7 March 2024, 5:46 PM IST

Advertisement
Advertisement