लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के रिश्तेदार के घर एक करोड़ की चोरी, तलाश में जुटी मथुरा पुलिस
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के रिश्तेदार के घर से एक करोड़ रुपये की चोरी के मामले में पुलिस ने छह टीमें गठित की हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मथुरा: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के रिश्तेदार कपड़ा कारोबारी के घर से हुई एक करोड़ रुपये की चोरी की घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया है। एसएसपी ने छह टीमें घटना के राजफाश में लगाई हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए बिना नंबर की कार की घेराबंदी में जुटी है। वहीं फुटेज में कैद दो शातिरों की भी पहचान में पुलिस टीमें लगी हैं। कारोबारी के नौकर एवं नजदीकियों से भी पूछताछ की जा रही है। कुछ संदिग्ध लोग हिरासत में भी लिए गए हैं।
ओम बिरला के रिश्तेदार हैं सुशील दीवान
यह भी पढ़ें |
Mathura Encounter: चोरी के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, लोकसभा अध्यक्ष Om Birla के रिश्तेदार से जुड़ा मामला
हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत गोवर्धन रोड स्थित श्रीजी शिवासा एस्टेट में मंगलम साड़ी शोरूम संचालक एवं व्यापारी नेता सुशील दीवान परिवार के साथ रहते हैं। वह लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के रिश्तेदार हैं। मंगलवार की सुबह वह अपने परिवार के साथ गोवर्धन सेवा एवं भंडारा में शामिल होने गए थे। शाम करीब पांच बजे वह लौटे तो घर के मुख्य दरवाजे समेत कमरों के ताले टूटे हुए थे। चोर तिजोरी में रखे एक करोड़ रुपये के आभूषण एवं नकदी ले गए थे। चोरों ने घटना में बिना नंबर की आइ-20 कार का प्रयोग किया था। घटना से महकमे में सनसनी फैल गई।
एसएसपी ने गठित कीं छह टीमें
एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने घटना को गंभीरता से लेते हुए एसओजी, स्वाट, सर्विलांस, कोतवाली नगर एवं हाईवे थाने की छह टीमें राजफाश में लगाई हैं। पुलिस ने घर में काम करने वाले एक कर्मचारी पिंटू से भी पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार, पुलिस कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस की एक टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। अब तक दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा चुके हैं। पुलिस इसी फुटेज के आधार पर घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की कार की तलाश में खाक छान रही है। वहीं घर के फुटेज में कैद कार सवार दो शातिरों की पहचान करने में पुलिस जुटी है।
कारोबारी ने दर्ज कराई प्राथमिकी
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: नए साल की रात चोरी की बड़ी वारदात, लाखो के जेवर नगदी उड़ाए
हाईवे थाने में कारोबारी सुशील दीवान ने प्रार्थना पत्र दिया। इसमें कहा गया कि वह मंगलवार की सुबह गोवर्धन कपड़ा व्यापार संघ के साथ सेवा एवं भंडारा कार्यक्रम में शामिल होने गोवर्धन गए थे। इसी अंतराल में चोर घर में घुस गए और लोहे की तिजोरी का लाक तोड़कर आभूषण-नकदी ले गए। सोने के पांच कॉलर सेट, छह चूड़ी, दो कड़े, चार जंजीर, 12 अंगूठी, तीन गिन्नी सोने की, एक ब्रासलेट, एक दस्ती, तीन जोड़ी कान के झाले, चांदी के 80 सिक्के, 105 ग्राम विठूर सोना, एक टाइमेक्स की घड़ी के अलावा 200 रुपये की छह गड्डी, 100 रुपये की तीन गड्डी चोरी होने का जिक्र किया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।