दर्दनाक सड़क हादसे में हुई एक छात्र की मौत… मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र में गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली से टकराने के कारण बाइक सवार एक युवक की मृत्यु हो गयी जबकि उसके दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गये।

Updated : 5 January 2020, 10:39 AM IST
google-preferred

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र में गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली से टकराने के कारण बाइक सवार एक युवक की मृत्यु हो गयी जबकि उसके दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गये।

यह भी पढ़ें: सिर चढ़ कर बोला शराब का नशा, चाचा ने की भतीजे की हत्या

पुलिस सूत्रो ने रविवार को यहाँ यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार रात उतरौला-बलरामपुर मार्ग पर कपौवा शेरपुर गांव के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक अनियंत्रित होकर गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गये। हादसे में 25 वर्षीय जयप्रकाश की मृत्यु हो गयी जबकि उसके दो भाई मोनू और सोनू गंभीर रूप से घायल हो गये। ये लोग इटई मैदा गांव के निवासी है। (वार्ता)
 

Published : 
  • 5 January 2020, 10:39 AM IST