नेपाल बार्डर पर भारी मात्रा में अवैध नेपाली शराब की खेप के साथ एक गिरफ्तार, मोटरसाइकिल जब्त

महराजगंज जनपद के नेपाल बार्डर बरगदवा थाना क्षेत्र में एक तस्कर को नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार करने का मामला प्रकाश में आया है। तस्कर की डिस्कवर मोटरसाइकिल पुलिस ने अपने कब्जे में ली है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 April 2024, 8:06 PM IST
google-preferred

बरगदवा (महराजगंज): बरगदवा पुलिस व एसएसबी की टीम शुक्रवार को नेपाल बार्डर के पिलर संख्या 509/1 (15) बहद ग्राम चकरार टोला कनरी के पास चेकिंग कर रही थी।

शाम को करीब 4.50 बजे एक युवक मोटरसाइकिल से आता पुलिस को दिखाई दिया। संदेह होने पर इसे रोककर इसकी तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान इसके पास से 60 शीशी अवैध नेपाली शराब बरामद हुई।

बरगदवा पुलिस ने शराब सहित इसकी मोटर साइकिल नंबर यूपी 56 जे 4216 डिस्कवर को भी कब्जे में ले लिया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि तस्कर के पास से बरामद शराब व मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है।

इसके खिलाफ मुकदमा संख्या 067/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सुरेश यादव, आरक्षी अमन सिंह, मुख्य आरक्षी एसएसबी भूषण शर्मा, आरक्षी एसएसबी सूर्यभान यादव शामिल रहे।