रायबरेली में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने घाटों पर लगाई आस्था की डुबकी

डीएन ब्यूरो

यूपी के रायबरेली में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

श्रद्धालुओं ने घाटों पर लगाई आस्था की डुबकी
श्रद्धालुओं ने घाटों पर लगाई आस्था की डुबकी


रायबरेली: आषाढ़ माह में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने डलमऊ, गेगासो व गोकना कस्बे के घाट पर आस्था की डुबकी लगाकर मन्नतें मांगी। इस अवसर पर गंगा नदी में स्नान करने के लिए श्रद्धालु पूर्णिमा के एक दिन पहले ही स्नान घाटों पर पहुंच गए थे। रात में घाटों पर ढोल मजीरों की धुन में भक्ति गीत भी गाये गए, जिससे गंगा तट भक्ति रस में सराबोर हो गया। 

यह भी पढ़ें | रायबरेली: महिलाओं पर पथराव कर रुकवाया मनरेगा का काम, पीड़ितों ने की पुलिस से शिकायत

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक श्रद्धालुओं ने सुबह करीब 3 बजे से ही स्नान करना प्रारंभ कर दिया था। सुबह 5 बजे के बाद स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी। 12 बजे के बीच स्नान घाट श्रद्धालुओं से भर गए। देखते ही देखते कस्बे के मुख्य मार्गों पर भारी भीड़ लगने लगी। दूर-दराज से आने वाले लोगों को जाम की समस्या से बचाने के लिए प्रशासन द्वारा कस्बे के मियां टोला, भागीरथी मैरिज हॉल, वीआईपी गेस्ट हाउस बिजली पावर हाउस के पास अस्थाई वाहन स्टैंड की व्यवस्था की गई थी, जिससे दूरदराज से आए श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से निजात मिली। 

यह भी पढ़ें | रायबरेली में मंदिर में दर्शन करने आया युवक सई नदी में डूबा, तलाश जारी

श्रद्धालुओं को सुरक्षित गंगा नदी में स्नान कराने के लिए प्रशासन की तरफ से बेरीकेडिंग के साथ-साथ भारी पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी, जिससे इस पूर्णिमा पर चोरी की घटनाएं न घटित हो सके। तीर्थ पुरोहितों की मानें तो इस पूर्णिमा पर लगभग 50 से 60 हजार श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान किया था।










संबंधित समाचार