Maharajganj: बसंत पंचमी के अवसर पर डीएम ने दिया सहभोज कार्यक्रम
बसंत पंचमी के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
![जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा आयोजित सहभोज कार्यक्रम](https://static.dynamitenews.com/images/2025/02/03/on-the-occasion-of-basant-panchami-dm-organized-a-lunch-program/67a0b2554df16.jpg)
महराजगंज: बसंत पंचमी के पावन अवसर पर जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा एक सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना समेत जनपद के मीडिया कर्मी लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें |
Sonbhadra: चोरी की सनसनी, चोरों ने उड़ा दिए लाखों रुपये
![](/images/2025/02/03/on-the-occasion-of-basant-panchami-dm-organized-a-lunch-program/BJT7omf0KxG99tMSFr0NXM9NQ7pdPCfLCPtlOoXP.jpg)
इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के विकास के बारे में मीडिया कर्मियों से चर्चा की।
यह भी पढ़ें |
Earthquake in Kullu: भूकंप से कांपी कुल्लू की धरती, घरों से बाहर निकले लोग
साथ ही साथ मकर संक्रांति और बसंत पंचमी की शुभमनाएं भी दी गई है। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी समेत तमाम पत्रकारगण उपस्थित रहे।