Indira Gandhi Birth Anniversary: इंदिरा गांधी की जयंती पर राहुल गांधी ने शक्ति स्थल पर जाकर दी श्रद्धांजलि, कही ये बात

देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज जयंती है। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी दादी को शक्ति स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि दी। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 November 2020, 10:44 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनके 103वें जन्मदिन पर याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है। ग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी दादी को शक्ति स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि दी।

अपनी दादी इंदिरा को याद करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष  राहुल गांधी ने उन्हें शक्ति का स्वरूप बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'एक कार्यकुशल प्रधानमंत्री और शक्ति स्वरूपा श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर श्रद्धांजलि। पूरा देश उनके प्रभावशाली नेतृत्व की आज भी मिसाल देता है लेकिन मैं उन्हें हमेशा अपनी प्यारी दादी के रूप में याद करता हूं। उनकी सिखाई हुई बातें मुझे निरंतर प्रेरित करती हैं।'

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म 9 नवंबर,1917 को हुआ था। इंदिरा गांधी भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री थीं।