Uttarakhand: काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर CBI की छापेमारी, दो हिरासत में, जानिये पूरा अपडेट

उत्तराखंड के काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी कर दो लोगों को हिरासत में लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ रिपोर्ट

Updated : 23 March 2025, 7:29 PM IST
google-preferred

हल्द्वानी: काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब रविवार को सीबीआई की टीम ने छापेमारी कर दो लोगों को हिरासत में लिया।

सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सीबीआई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।

छापेमारी के दौरान रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया, और कई अधिकारी सतर्क हो गए।

हालांकि, अब तक सीबीआई की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।

Published : 
  • 23 March 2025, 7:29 PM IST

Advertisement
Advertisement