भारत में तेजी से पैर पसार रहा Omicron, बंगाल में 7 साल का बच्चा हुआ संक्रमित, जानिए देश में एक्टिव मामलों की संख्या

डीएन ब्यूरो

कोरोना के नए वेरिएंट Omicron ने अब भारत में भी अपने पैर फैलाने शुरू कर दिए है। बंगाल में एक 7 साल बच्चा Omicron वायरस से संक्रमित पाया गया है। पढ़िए Omicron के नए मामलों से जुड़ी ये खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली : भारत में अब आए दिन Omicron के नए मामलों में बढ़त दिखाई दे रही है। आज भी देश में Omicron के कुल 12 नए मामले सामने आए है। जिसमें महाराष्ट्र से 4, केरल से 4, तमिल से एक नया केस सामने आया है। इन नए मामलो के साथ अब देश में Omicron के कुल 73 केस हो गए है।  

अब तक सबसे ज्यादा Omicron के केस महाराष्ट्र में पाए गए है, जिनकी कुल संख्या 32 दर्ज की गई है। कोरोना का ये नया वेरिएंट अब कोलकत्ता तक भी पहुंच गया है। बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक 7 साल के बच्चे Omicron के चपेट में आ गया है। इसके अलावा तेलंगाना में दो विदेशी लोग Omicron वायरस से पॉजिटिव पाए गए है। दिल्ली में Omicron के 4 नए मामले सामने आए है, जिसके साथ इसकी कुल संख्या 10 हो गई है।

NIB यानी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोजॉली की तरफ से दी गई रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में गए नए 4 केस मे से एक मालला अस्मानाबाद का है, वहीं बाकी के 3 मरीजों ने कोरोना की दोनो डोज ले रखी है। बता दें कि इन सभी Omicron संक्रमित मरीजों में वायरस का कोई लक्षण देखने को नहीं मिला है। 

विश्व स्वस्थ्य संस्था यानी WHO ने हाल ही में बताया है कि दुनिया के 77 देशों अपने यहां नए वेरिएंट Omicron के मामलों की पुष्टी की है।  WHO ने ये भी कहा कि - जनवरी के मिड तक में Omicron यूरोप में काफी तेजी से हावी हो सकता है। बता दें कि Omicron के चपेट में सबसे ज्यादा बच्चे ही आ रहे है।  










संबंधित समाचार