OLA Electric IPO Listing: खराब लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में आयी तेजी

डीएन ब्यूरो

ओला इलेक्ट्रिक की शुक्रवार को शेयर बाजार में खराब लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

खराब लिस्टिंग से निवेशकों को झटका
खराब लिस्टिंग से निवेशकों को झटका


नई दिल्ली: ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) की शुक्रवार को बड़े इंतजार के बाद शेयर बाजार में लिस्टिंग (Listing ) हो गई। एनएसई (NSE) में कंपनी की 76 रुपये पर फ्लैट लिस्टिंग हुई है। वहीं, बीएसई (BSE) में कंपनी के शेयर 75.99 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर (Share) का दाम 76 रुपये था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खराब लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी। बीएसई में सुबह 10.30 मिनट पर 17 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 89.25 रुपये पर और एनएसई में 89.28 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

यह भी पढ़ें | CJ Darcl Logistics: सीजे डार्सल लॉजिस्टिक्स ने आईपीओ के लिए सेबी के पास दाखिल कराए दस्तावेज

निवेशकों को लगा झटका
कमजोर लिस्टिंग की वजह से निवेशकों की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि ग्रे मार्केट (Gray market) में कंपनी के शेयरों के प्रीमियम में भारी गिरावट के बाद इस तरह की लिस्टिंग की उम्मीद लगाई जा रही थी।

ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों की डिस्काउंट पर लिस्टिंग होने के संकेत पहले ही मिल रहे थे. आज लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 3 रुपये के डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे थे और प्रीमियम (जीएमपी) निगेटिव यानी शून्य से नीचे (मायनस 3 पर) आ चुका था. ग्रे मार्केट में प्रीमियम का जीरो होना या निगेटिव जोन में गिर जाना खराब लिस्टिंग के संकेत देता है

यह भी पढ़ें | Business: सिग्नेचर ग्लोबल ने सेबी के पास जमा कराए 1,000 करोड़ रुपये के आईपीओ दस्तावेज

72-76 रुपये था प्राइस बैंड
ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ का प्राइस बैंड 72 रुपये से 76 रुपये तय किया गया था। कंपनी ने 195 शेयरों का एक लॉट बनाया था। जिस वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,820 रुपये का दांव लगाना पड़ा था। बता दें, कंपनी के कर्मचारियों को एक शेयर पर 7 रुपये की छूट दी गई थी।

6000 करोड़ रुपये से अधिक का था ये आईपीओ
ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ (IPO)का साइज 6,145.56 करोड़ रुपये का था। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 72.37 करोड़ फ्रेश शेयर जारी किए हैं। वहीं, ऑफर फॉर सेल के तहत कपंनी ने 8.49 करोड़ शेयर जारी किए हैं। बता दें, आईपीओ 2 अगस्त 2024 को खुला था। निवेशकों के पास 7 अगस्त 2024 तक दांव लगाने का मौका था।










संबंधित समाचार