Odisha Politics: ओडिशा विधानसभा में भारी हंगामा, आपस में भिड़े BJP व BJD विधायक, अध्यक्ष का तोड़ा माइक

ओडिशा विधानसभा अधिवेशन में बजट सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार रहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 July 2024, 9:30 AM IST
google-preferred

भुवनेश्वर: ओडिशा विधानसभा अधिवेशन में बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भी राज्यपाल रघुवर दास के बेटे ललित कुमार पर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर हंगामा हुआ। हंगामा और नारेबाजी के बीच बीजद के विधायक ध्रुव साहू ने विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी के पोडियम पर चढ़ कर उनकी माइक तोड़ दी।

प्रश्नकाल के प्रारंभ होते ही बीजद के विधायक सदन के मध्य भाग में आ गए और राज्यपाल के बेटे पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे। बीजद के विधायक कहां गई ओड़िया अस्मिता का नारा लगा रहे थे। इस दौरान बीजद और भाजपा के विधायकों में नोकझोंक भी हुई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सदन में हंगामा बढ़ने पर विधानसभाध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने सदन की कार्यवाही को पहले 11:30 बजे तक और फिर अपराह्न चार बजे तक स्थगित कर दिया। सदन की कार्यवाही अपराह्न चार बजे फिर शुरू हुई, लेकिन विपक्ष के विरोध-प्रदर्शन के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया।

विपक्षी विधायकों का कहना था कि कानून मंत्री कह रहे हैं कि मामले की जांच जिलाधीश कर रहे हैं। यदि जिलाधीश मामले की जांच कर रहे हैं, तो फिर एसपी और थाना अधिकारी कहां चले गए हैं। पीड़ित एएसओ को किस प्रकार की सुरक्षा एवं न्याय दिया जा रहा है, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी इस पर सदन को अवगत कराएं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार राजभवन में पदस्थापित रहे तत्कालीन एएसओ बैकुंठ प्रधान ने राज्यपाल रघुवर दास के बेटे ललित कुमार पर उनके साथ राजभवन में मारपीट करने का आरोप लगाया था।

Published :