IIM Sambalpur: ओडिशा पहुंचे पीएम मोदी, संबलपुर में IIM के स्थायी परिसर का किया उद्घाटन

डीएन ब्यूरो

संबलपुर स्थित IIM में 400 करोड़ रुपये के स्थायी परिसर के उद्धघाटन के अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने ऊर्जा, सड़क जैसे अलग-अलग क्षेत्रों की कई परियोजनाओं का उद्धघाटन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पीएम मोदी ने  IIM संबलपुर का किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने IIM संबलपुर का किया उद्घाटन


संबलपुर: ओडिशा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को 68 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। संबलपुर स्थित भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) में 400 करोड़ रुपये के स्थायी परिसर के उद्धघाटन के अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने ऊर्जा, सड़क और रेलवे जैसे अलग-अलग क्षेत्रों की कई परियोजनाओं का उद्धघाटन किया।

बता दें कि मोदी ने वर्ष 2021 में IIM परिसर का शिलान्यास किया था। राज्य में 18 परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद, प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ये परियोजनाएं ओडिशा के युवाओं को फायदा पहुंचाएगी और रोजगार के अवसर पैदा करेंगी। केंद्र हर क्षेत्र में ओडिशा का समर्थन करती है।’’ प्रधानमंत्री ने पुरी-सोनेपुर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाई, जो क्षेत्र में ट्रेनों की आवाजाही को बेहतर बनाएगी। इसके अलावा, मोदी ने झारसुगुडा प्रधान डाकघर विरासत भवन को भी राष्ट्र को समर्पित किया।

यह भी पढ़ें | Odisha: पीएम मोदी ने दी ओडिशा को दी विकास कार्यों की सौगात, जानिए क्या बोले

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीएम मोदी ने जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो-धामरा पाइपलाइन परियोजना (जेएचबीडीपीएल) के 412 किलोमीटर लंबे धामरा-अंगुल पाइपलाइन खंड का भी उद्घाटन किया। 'प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा' के तहत लगभग 2,450 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह परियोजना ओडिशा को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ेगी। कार्यक्रम में, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, राज्यपाल रघुबर दास और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव तथा बिशेश्वर टुडू भी उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़ें | Odisha Train Accident: पीएम मोदी ने ओडिशा ट्रेन हादसे का स्थलीय निरीक्षण किया, लिया राहत कार्यों का जायजा, जानिये ये अपडेट










संबंधित समाचार