IIT Bhubaneswar: आईटीआई के छात्रों ने लोहे के कबाड़ से बनाया कमाल की कलाकृति, पढ़िये पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

ब्रह्मपुर जिले में स्थित सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के छात्रों ने लोहे के कबाड़ से 43 फुट ऊंची दो हॉकी स्टिक बनाई हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


ब्रह्मपुर: जिले में स्थित सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के छात्रों ने लोहे के कबाड़ से 43 फुट ऊंची दो हॉकी स्टिक बनाई हैं।

‘वेस्ट टू वेल्थ’ थीम वाली इस कलाकृति का उद्घाटन ब्रह्मपुर के सांसद चन्द्रशेखर साहू ने राज्य में चल रहे पुरुष हॉकी विश्वकप के दौरान किया।

आईटीआई परिसर के कबाड़ कलाकृति पार्क में स्थापित दोनों हॉकी स्टिक तिरंगे के रंग में रंगी हैं और इन पर रोशनी के लिए बल्ब लगाए गए हैं।

आईटीआई के प्रधानाचार्य रजत पाणिग्रही ने बताया कि फिटर, वेल्डर, बिजली मिस्त्री सहित विभिन्न हुनर सीख रहे करीब 400 छात्रों ने लोहे के लगभग चार टन कबाड़ का उपयोग करके एक पखवाड़े में यह कलाकृति बनाई है।

लोहे का सारा कबाड़ संस्थान की कार्यशाला और शहर के विभिन्न गैराज से एकत्र किया गया था।

साहू ने कहा कि विश्वकप समाप्त होने के बाद भी कलाकृति लोगों को राष्ट्रीय खेल खेलने को प्रेरित करती रहेगी।










संबंधित समाचार