NSCL Recruitment: राष्ट्रीय बीज निगम में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती
राष्ट्रीय बीज निगम में युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: राष्ट्रीय बीज निगम में नौकरी के ख्वाहिशमंद युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को पहले आधिकारिक वेबसाइट (indiaseeds.com) पर जाकर आवेदन करना होगा।
आवेदन की तिथि
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 26 अक्तूबर, 2024 से शुरू होगी और 30 नवंबर, 2024 तक चलेगी।
पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 188 पदों को भरना है।
यह भी पढ़ें |
DRDO Recruitment: डीआरडीओ में 21 पदों पर निकली भर्ती
शैक्षणिक योग्यता
राष्ट्रीय बीज कंपनी में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं/आईटीआई/ डिप्लोमा/बी.कॉम/ग्रेजुएट/बीई/बीटेक/बीएससी (एग्रीकल्चर)/MBA/PG डिग्री/ डिप्लोमा/पर्सनल मैनेजमेंट/एलएलबी/लेबल वेलफेयर/एम.एससी आदि की डिग्री होनी चाहिए। पद के अनुसार पात्रता मानदंड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु पदानुसार निर्धारित की गई है। ट्रेनी, सीनियर ट्रेनी और मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए 27 वर्ष, असिस्टेंट मैनेजर के लिए 30 वर्ष और डीप्टी जनरल मैनेजर के लिए आवेदकों की आयु 50 साल से ऊपर नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
इन पदों पर होगी भर्ती
ट्रेनी (क्वालिटी कंट्रोल), असिस्सेंट मैनेजर, मैनेजमेंट ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल इंजीनियर)
यह भी पढ़ें |
WCL Vacancy: कोल कंपनी में निकली बंपर भर्ती, अंतिम तिथि नजदीक
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पर्सनल इन्टरव्यू आदि चरणों के जरिए किया जाएगा।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/