

एनसीआर में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब साइबर क्रिमिनल्स ने गूगल पर अपना जाल फैला दिया है। जिससे सैकड़ों लोग झांसे में आ रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये खास रिपोर्ट
नई दिल्ली: साइबर क्राइम तेजी से साथ बड़े स्तर का अपराध बनता जा रहा है। अब झारखंड पुलिस ने कुछ ऐसे अपराधियों को दबोचा है, जो गूगल पर छेड़छाड़ करके लोगों के साथ ठगी करते थे। आईए जानते है कि किस तरीके से आम जनता को निशाना बनाया जा रहा था। जिसमें अभी तक सैकड़ों लोग झांसे में आ गए।
पुलिस ने इन लोगों को किया गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पुलिस ने 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी काफी शातिर हैं। झारखंड की देवघर पुलिस ने यह कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने सिकंदर दास, जितेंद्र दास, अनुज कुमार दास, विशाल दास, संदीप कुमार दास और वीरेंद्र दास को गिरफ्तार किया है। सभी शातिर अपराधी लखनुआ गांव के निवासी हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 10 मोबाइल और 15 सिमकार्ड बरामद किए हैं।
इस तरीक़े से कई लोगों को बनाया शिकार
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि ये लोग गूगल पर लिखे हुए कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर के साथ छेड़छाड़ करते थे। असली नंबर हटाकर अपना फर्जी नंबर अपडेट कर देते थे। जिसके बाद अगर किसी भी व्यक्ति को उस कम्पनी से संबंधित कोई शिकायत करनी होती थी तो साइबर अपराधियों के द्वारा छेड़छाड़ किए गए नम्बर पर कॉल कर देता था। फिर कथित उस कंपनी का अफसर या कर्मचारी बनकर साइबर अपराधी पीड़ित के साथ बात करते थे और झांसे में लेकर मोती रकम अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा देते थे। इस तरीके से ये अपराधी आम जनता को चूना लगा रहे थे। यह तरीका देखकर पुलिस भी हैरान है।
एनसीआर में सबसे तेजी से फैलने वाला अपराध
आपको बता दें कि साइबर क्राइम इस वक्त का सबसे बड़ा एनसीआर का अपराध है। हर रोज करोड़ों रुपये की ठगी साइबर क्राइम के माध्यम से की जा रही है। रोजाना थानों में पीड़ित अपनी शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा में एक दिन के दौरान 50 लाख रुपये का साइबर फ्रॉड हुआ था। केवल नोएडा ही नहीं गाजियाबाद, फरिदाबाद, गुरुग्राम, मथुरा, दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में साइबर क्राइम कई गुना तेजी के साथ बढ़ रहा है। जो हर जिले की पुलिस के लिए चिंता का विषय है।