DN Exclusive: गौतमबुद्ध नगर का एक ऐसा किसान, जिससे कांपते थे अंग्रेज, दादरी से दिल्ली तक फैलाई आज़ादी की चिंगारी
1857 की क्रांति का नायक राव उमराव सिंह न केवल योद्धा थे। बल्कि किसान, रणनीतिकार और नेतृत्वकर्ता भी थे। उन्होंने अंग्रेजों को न सिर्फ युद्ध के मैदान में चुनौती दी, बल्कि उनके सामने डटकर कहा- “दिल्ली दूर है!” यह कहानी आजादी के उन गुमनाम नायकों की है, जिनका इतिहास आज भी धूल में दबा है।