यूपी के कई जिलों के DM और SP को नोटिस जारी, जानिये पूरा अपडेट

उत्तर प्रदेश में आधा दर्जन से अधिक जनपदों के डीएम और पुलिस कप्तान को मंगलवार को नोटिस जारी किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में आखिर क्या है मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 October 2024, 7:42 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट द्वारा मंगलवार को कई बड़े फैसले लिये गये। कैबिनेट की बैठक (UP Cabinet Meeting) में शिकायतों के निस्तारण की भी समीक्षा की कई, जिसके बाद राज्य के 9 जनपदों के जिलाधिकारियों (DM) और पुलिस अधीक्षकों (SP) को मंगलवार को नोटिस जारी किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मुख्य सचिव की रिपोर्ट के बाद यूपी के 9 जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को नोटिस जारी किया गया और शिकायतों के निस्तारण को लेकर जवाब देने को कहा गया।

जनपदों की सूची
जिन जनपदों के डीएम और एसपी को नोटिस जारी किया गया है, उनमें देवरिया, गोंडा, भदोही, ललितपुर, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, आजमगढ़ और मिर्जापुर शामिल है। इन जिलों के डीएम व पुलिस कप्तान का प्रदर्शन सतोषजनक नहीं रहा, जिसके बाद नोटिस जारी किया गया। 

कार्रवाई से असंतुष्ट

जानकारी के मुताबिक 1 सितंबर से 25 सितंबर के बीच प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में इन जिलों में 70 फ़ीसदी लोग डीएम और एसपी की कार्रवाई से असंतुष्ट दिखे। 

इस जानकारी के बाद मुख्य सचिव की तरफ से इन जिलों के डीएम और एसएसपी को फटकार लगाई गई थी। मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आने के बाद सभी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।

एक्शन की तैयारी
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने जन शिकायतों ने निस्तारण में लापरवाही को लेकर इन डीएम और एसपी पर सख्त नाराजगी जताई है। कहा जा रहा है कि रिपोर्ट के बाद इन अधिकारियों के खिलाफ सरकार द्वारा कोई बड़ा एक्शन लिया जा सकता है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/