कमलनाथ पर टिप्पणी करना पडा भारी, मीडिया पैनलिस्ट काे नोटिस जारी

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदर्भ में ‘आधारहीन और अपमानजनक’ टिप्पणी करने के लिए बृहस्पतिवार को अपने एक मीडिया पैनलिस्ट आलोक शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मीडिया पैनलिस्ट काे नोटिस जारी
मीडिया पैनलिस्ट काे नोटिस जारी


नयी दिल्ली: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदर्भ में ‘आधारहीन और अपमानजनक’ टिप्पणी करने के लिए बृहस्पतिवार को अपने एक मीडिया पैनलिस्ट आलोक शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा द्वारा शर्मा को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि वह नोटिस मिलने के दो दिनों के भीतर जवाब दें तथा जवाब न मिलने या संतोषजनक नहीं रहने पर कार्रवाई भी की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: जानिए राहुल गाँधी ने किस राज्य की सरकार को बताया सबसे भ्रष्ट

टेलीविजन चैनलों में अक्सर कांग्रेस का पक्ष रखने वाले शर्मा ने एक यूट्यूब चैनल के कार्यक्रम में कमलनाथ को लेकर कहा था, ‘‘कमलनाथ जी के पांच-छह साल के जो क्रियाकलाप रहे हैं उससे लगता है कि कहीं उनकी भाजपा की सांठगांठ तो नहीं थी....हमारे वरिष्ठ नेताओं की गलती है कि उस व्यक्ति को पहचाना नहीं गया... ऐसे व्यक्तियों के यहां ईडी-सीबीआई क्यों नहीं जातीं?’’

इस मामले पर फिलहाल शर्मा की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।










संबंधित समाचार