Noida School Bomb Threat: नोएडा के कई स्कूलों को मिली बम की धमकी, पैरैंट में मची अफरातफरी

यूपी के नोएडा में बुधवार को कई स्कूलों में बम की धमकी मिलने से इलाके में हड़कंप मच गयी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 February 2025, 11:22 AM IST
google-preferred

नोएडा: दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में कई नामचीन स्कूलों को बुधवार को धमकी भरे ई-मेल मिले हैं। ई-मेल में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। उनमें हेरिटेज स्कूल, ज्ञानश्री स्कूल, स्टेप बाय स्टेप स्कूल और मयूर स्कूल का नाम शामिल है। स्कूल से बच्चों के पेरेंट्स को इमरजेंसी कॉल किया गया है और सभी बच्चों को घर भेजा जा रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ता के साथ मौके पर पहुंची और स्कूलों को खाली करवा दिया है और सभी छात्रों को घर भेज दिया है। बम स्कवॉड के साथ सभी बड़े अधिकारी स्कूलों में पहुंच कर छानबीन में जुटे हैं।

नोएडा जोन के एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि सुबह 8:30 बजे करीब चारों स्कूल को को ईमेल मिली, जिसमें बच्चों को मारकर बदला लेने और अन्य तरह की धमकी भरी बात लिखी थी। इसमें उर्दू के शब्द में बच्चों को मारकर बदला लेने की बात थी।

इस मामले में साइबर टीम द्वारा भेजे गए ईमेल की विवेचना की जा रही है, ताकि इस धमकी के पीछे के असल कारणों का पता चल सके। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और संयम बनाए रखें।

गौरतलब है कि बीते साल दिल्ली, नोएडा और एनसीआर के कई स्कूलों में लगातार बम से उड़ाने के धमकी भरे मेल आये थे। इसके बाद भी 
यह सिलसिला लगातार जारी है। बीते साल ही दो महीने के अंदर दिल्ली के ही कई स्कूलों में लगभग 11 बार बम की धमकियां मिल चुकी हैं।

खबर अपडेट हो रही है...