Crime in Uttar Pradesh: पुलिस ने राहगीरों को लूटने वाले बदमाशों पर लिया बड़ा एक्शन, पढ़िए पूरी खबर

डीएन ब्यूरो

कार में लिफ्ट देकर राहगीरों से लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को नोएडा पुलिस ने रविवार रात को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


नोएडा: कार में लिफ्ट देकर राहगीरों से लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को नोएडा पुलिस ने रात को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। 

उन्होंने बताया कि पुलिस की गोली लगने से घायल दो बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: स्क्रैप व्यापारी से मांगी 50 लाख की रंगदारी, पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने कार में लिफ्ट देकर एक व्यक्ति से मारपीट कर उसका मोबाइल फोन, आधार कार्ड और डेबिट कार्ड लूट लिया था। आरोपियों ने व्यक्ति के खाते से अपने खाते में 42 हजार रुपये भी हस्तांतरित करवा लिए थे, साथ ही उन्होंने पीड़ित के दोस्तों से भी अपने-अपने खाते में 10-10 हजार रुपये हस्तांतरित करवाए थे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस उपायुक्त जोन तृतीय अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बीटा-दो थाने की पुलिस ने रविवार रात को एक मुठभेड़ के बाद धर्मपाल, मोहित कुमार सिंह, अनुराग यादव को गिरफ्तार किया।

 

उन्होंने बताया कि पुलिस की गोली लगने से धर्मपाल और मोहित घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि बदमाश कार में सवार होकर निकलते तथा राहगीरों को कार में लिफ्ट देखकर उनके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे।










संबंधित समाचार