Fire Breaks Out in Noida: बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, 1 की मौत

यूपी के नोएडा में मंगलवार देर रात बैंक्वेट हॉल में भीषण आग लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 October 2024, 9:36 AM IST
google-preferred

नोएडा: यूपी के नोएडा (Noida) के सेक्टर-74 स्थित निर्माणाधीन बैंक्वेट हॉल (Banquet hall ) में मंगलवार देर रात भयानक आग (Fire) लग गई। आग की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची। बैंक्वेट हॉल का आकार बड़ा होने के कारण आग पर काबू पाने में काफी वक्त लग गया।

आग (Fire) की चपेट में आने से एक इलैक्ट्रीशियन (Electrician) की मौत (Dead) हो गई जबकि करोड़ों की संपत्ति खाक हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बैंक्वेट हॉल में आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर कंट्रोल पाया।

आग का कारण स्पष्ट नहीं
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, और संबंधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्रवाई जारी है। इस घटना में बैंक्वेट हॉल का अधिकतर हिस्सा जलकर खाक हो गया, जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ है।

आग लगने से आसमान में धुएं का गुबार छा गया। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

 

Published : 
  • 30 October 2024, 9:36 AM IST