International: मातृभूमि की रक्षा के लिए बुलाई गई रक्षा परिषद की बैठक, लिए जाएंगे अहम फैसले

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने कोलंबिया की और से हमले की आशंका के मद्देनजर राष्ट्रीय रक्षा परिषद से उचित निर्णय लेने का आह्वान किया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 September 2019, 3:11 PM IST
google-preferred

मेक्सिको सिटी: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने कोलंबिया की और से हमले की आशंका के मद्देनजर राष्ट्रीय रक्षा परिषद से उचित निर्णय लेने का आह्वान किया है। मादुरो ने सोमवार को टेलीविजन पर अपने संबोधन में कहा मैंने मातृभूमि की रक्षा के लिए कोलंबिया सरकार की ओर से हमले की आशंका को ध्यान में रख कर अनुच्छेद 323 के तहत रक्षा परिषद की बैठक बुलाने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें: तालिबान के साथ अब तक नहीं हुआ कोई समझौता, सही दिशा में बढ़ रही है बात ट्रम्‍प

उन्होंने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि 10 से 28 सितंबर के बीच कोलंबिया की सीमा के पास बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास शुरू किया जाएगा। वेनेजुएला सैन्य अभ्यास के दौरान कोलंबिया से सटी अपनी सीमा पर वायु रक्षा प्रणाली तैनात करेगा।

यह भी पढ़ें: British PM ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन को लगा एक और झटका

गौरतलब है कि वेनेजुएला में विपक्ष ने जनवरी में मादुरो को सत्ता से हटाने की असफल कोशिश की थी जिसके कारण राष्ट्रपति और विपक्ष के बीच जबरदस्त संघर्ष हुआ था। उस समय से ही वेनेजुएला और कोलंबिया के बीच संबंध और तनावपूर्ण हो गये। (वार्ता)

No related posts found.