इंटरनेशनल लेवल पर तेल चोरी के आरोप में कई लोग गिरफ्तार
पेरू में 2013 से 2018 के बीच हुई तेल चोरी के आरोप में सेना के उच्च पदस्थ सरकारी न्यूज एजेंसी एंडिना ने रविवार को बताया कि 10 दिनों की प्रारंभिक जांच के बाद जनरल अगस्तो विलारेल, कार्लोस मयका तथा मोइसेस चावेज तथा 24 अन्य अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है।