महराजगंजः राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद 3 सितम्बर को करेगा प्रदर्शन

डीएन संवाददाता

राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद संस्थापक व अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने ऐलान किया कि 3 सितम्बर को लखनऊ विधानसभा के पास विशाल धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

एनसीसी कैडेट्स  करेंगे धरना प्रदर्शन
एनसीसी कैडेट्स करेंगे धरना प्रदर्शन


महराजगंज: (Maharajganj) राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा (Rashtriya Sainik Chhatra Seva) परिषद संस्थापक व अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने ऐलान किया की एनसीसी प्रशिक्षित युवक व युवतियों को  लाभ देने के मद्देनजर 3 सितम्बर को लखनऊ विधानसभा के पास विशाल धरना-प्रदर्शन (Protest) किया जायेगा। जहां पर प्रदेशभर के एनसीसी कैडेट्स (NCC cadets) शामिल होंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अंकित ने बताया कि प्रत्येक सरकारी नौकरी (Government Service) में एनसीसी कैडेट को पच्चीस फीसदी आरक्षण एवं बोनस अंक व उम्र में छूट दिए जाने एवं अन्य मांगों का प्रस्ताव पारित किया जाए।

जानकारी के अनुसार इसके साथ ही एनसीसी के सी प्रमाण पत्र धारियों को सुरक्षा बलों, सैनिकों एवं गैर सैनिकों (अर्ध सैनिक) बलों में पांच वर्ष की अतिरिक्त छूट प्रदान की जाए। एनसीसी स्पेशल एंट्री में सीटों की संख्या बढ़ाए जाने, टीएससी, आरडीसी व नौ सेना कैंप, वायूसेना कैम्प सर्टिफिकेट धारी कैडेटों को सेना की सेन्ट्रल भर्तियों में शामिल होने की पात्रता दी जाए।

यह भी पढ़ें | हॉस्टल से गायब हुए छात्र को पुलिस ने ढूंढ निकाला, परिजनों को सौंपा

पूर्व एनसीसी कैडेटों को स्पेशल एंट्री के तहत होमगार्ड जवानों की भर्ती में किया जाए। सेना द्वारा टूर आफ ड्यूटी को आम नागरिकों के लिए लागू किया जाता है तो इसमें पूर्व व वर्तमान एनसीसी कैडेटों को स्पेशल एंट्री के तहत भर्ती दी जाए। 

यह भी रहेंगी मांग 
अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि हाईस्कूल एवं इन्टर कॉलेज में एनसीसी भर्ती होने के पांच और डिग्री कालेज में तीन साल की मेहनत के बाद सी सर्टिफिकेट मिलता है जिससे अधिकतम आयु 21 वर्ष हो जाती है। इस वजह से केवल सेना में योग्यतानुसार फायदा नहीं मिलता है। उम्र अधिक हो जाने के कारण वह भर्ती से बाहर हो जाते हैं। एनसीसी एंट्री पदों में रिक्तियां कम होती हैं जिस कारण कैडेटों को मौका नहीं मिलता है।

अंकित ने बताया एनसीसी सर्टिफिकेट प्राप्त करने में उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन नौकरियों में इस प्रमाणपत्र का वाजिब लाभ उन्हें नहीं मिल पाता है। एनसीसी कैडेटों के द्वारा चारबाग से विधानसभा जुलूस-प्रदर्शन कर सैनिक, अर्द्धसैनिक व पुलिस बलों में उम्र में दो वर्ष की अतिरिक्त छूट देने के साथ ही अन्य सरकारी नौकरियों में 25 प्रतिशत आरक्षण व बोनस अंक की मांग की जाएगी। तीन साल की कड़ी मेहनत कर 21 साल की उम्र में एनसीसी कैडेट सर्टिफिकेट प्राप्त करते हैं।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: स्टूडेंट्स के लिये पुरस्कार जीतने का मौका.. सुनाएं, लॉकडाउन के अपने अनुभव या बनाएं वीडियोज

एनसीसी प्रशिक्षितों को मिले छूट
उन्होंने कहा कि उनको बिना लिखित परीक्षा के फिजिकल और साक्षात्कार के आधार पर सेना में भर्ती किया जाय। एनसीसी महिलाओं के लिए सेना में भर्ती नहीं होने से रोजगार के अवसर नहीं मिलते हैं। ज्ञापन के माध्यम से मांग की जाएगी कि एनसीसी सर्टिफिकेट प्राप्त युवक व युवतियों के लिए सेना व अन्य सरकारी नौकरियों में उम्र में छूट के साथ ही सीटें आरक्षित की जाय। ताकि एनसीसी प्रशिक्षित युवक व युवतियों को इसका लाभ मिले। इसमें लगभग सभी जनपदों के कैडेट शामिल होंगे।










संबंधित समाचार