UP by Election: मीरापुर सीट पर जबरदस्त हंगामा, भीड़ ने किया पथराव

यूपी उपचुनाव के मद्देनजर मीरापुर सीट पर वोटिंग हो रही है। इस बीच यहां से जबरदस्त हंगामे की खबर सामने आ रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 November 2024, 11:24 AM IST
google-preferred

मुजफ्फरनगर: जनपद में मीरापुर सीट पर उपचुनाव के लिए चल रही वोटिंग के बीच एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि यहां वोटिंग के दौरान जबरदस्त हंगामा हुआ है।

बताया जा रहा है कि उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच यहां भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। इस घटना के बाद से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है। इसके अलावा कुंदरकी से भी हंगामे की खबर आमने आ रही है। 

मीरापुर में क्यों हुई पत्थरबाजी?

दरसअल, ककरौली में गांव वालों ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया। साथ ही जमकर हंगामा मचाया। गांव वालों का आरोप है कि उनसे कहा गया कि उनका वोट पहले ही डाला जा चुका है। पोलिंग बूथ से उनको वापस भेज दिया गया। इस वजह से ग्रामीण गुस्सा हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने इस दौरान सड़क जाम कर जमकर पथराव शुरू कर दिया।  

मुजफ्फरनगर में हंगामा और पथराव मामले में पुलिस अब एक्शन मोड़ में आ गई है। पथराव स्थल पर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। पुलिस ने पथराव वाली गलियों में फ्लेग मार्च किया। वहीं गली मोहल्ले में पुलिस फोर्स निगरानी कर रही है.