भीलवाड़ा: सालों बाद बनी सड़क खोल रही प्रशासन की पोल, दो महीने बाद ही होने लगी हालत दुरुस्त
पिछले दो साल से बहाल सड़क का निर्माण प्रशासन ने करवा तो दिया है, लेकिन सड़क निर्माण के दो महीने बाद ही इसकी पोल खुलने लगी। अभी से सड़क की हालत दुरुस्त होने लगी है। नई सड़क बनने के दो महीने के बाद ही प्रशासन की पोल खुलती नजर आ रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
भीलवाड़ा: बांगा का खेड़ा को मिली 3 किमी की नई सड़क दो महीने के बाद प्रशासन की पोल खोलता नजर आ रहा है। ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री और लीपापोती से बनाया रोड उखड़ने लगा है। रायला थाना क्षेत्र के और हुरड़ा तहसील के सरेरी पंचायत के बागा का खेड़ा और धुवालिया की सड़क नेशनल हाइवे 79 से जुड़ी है।
यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा: फूड पॉइजनिंग की वजह से 13 लोग हुए बीमार, अस्पताल में भर्ती
यह भी पढ़ें |
Bhilwara: नागपंचमी पर नाग देवता ने भक्तों को दिए दर्शन, हर हर महादेव से गूंज उठा पूरा मंदिर
यहां पर जनता की शिकायत पर पिछले दो साल से बेहाल सड़क का निर्माण किया गया है, लेकिन सड़क सिर्फ दो महीने में ही जवाब दे गई। अभी से सड़क से गिट्टी हटने और उखड़ने लग चुकी है।
यह भी पढ़ें |
भीलवाड़ा: ग्राम विकास अधिकारी ने सरपंच को दी गालियां, दलित होने के कारण नहीं मानता था सरपंच
ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कार्य और गड्डो में बिना गिट्टी ही जैसे था वैसे केवल लिपापोती कर दी गई है। जो की पहली बारिश के बाद से ही टूटने लगी है। जिससे ग्रामीणों में रोष और गुस्सा है। इस मामले को लेकर ग्रामीण ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर से शिकायत कर इस रोड की तुरंत जांच करवाने और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करवाने की अपील की है। एक सप्ताह के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।