नवागत एसपी का चला चाबुक, एसओ घुघुली गिरिजेश उपाध्याय की हुई छुट्टी

पुराने एसपी बदल चुके हैं। पुराने एसपी को बंगला छोड़ निकलने की आदत नहीं थी लिहाजा थानेदार और संतरी सब के सब मस्त। अब निजाम बदला है। नये कप्तान खुद रातजगा कर रहे हैं। सड़क पर निकल रहे हैं और जो थानेदार पुराने कप्तान की रवायत में लिप्त पाये जा रहे हैं। उसे मौके पर ही निपटा दे रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 September 2020, 1:29 PM IST
google-preferred

महराजगंज: रात के समय नये एसपी निकल रहे हैं और जिले के बिगड़े पुलिस वालों को सुधार रहे हैं।

लंबे समय तक महराजगंज जिले में तैनात रहे पुराने एसपी रोहित सिंह सजवान और एएसपी आशुतोष शुक्ला की जोड़ी ने जिले की पुलिसिंग को आम जनता की नजरों में जमकर डेंट पहुंचाया। यह वह दौर था जब पुलिस कप्तान नाम मात्र के थे और पूरा जिला एएसपी चलाते थे।

नतीजा हुआ जनता पुलिसिया आतंक के चलते पनाह मांगने लगी। अब नये कप्तान ने इन जंग लगे पुलिस कर्मियों को ठीक करने का बीड़ा उठाया है और सजवान के समय में थाने-दर-थाने मलाई काटने वालों को निपटाना शुरु किया है।

कल रात कप्तान ने दौरान गश्त लापता मिले घुघुली के थानेदार गिरिजेश उपाध्याय की थानेदारी छीन पैदल कर दिया है। इसके बाद महकमे में सनसनी मच गयी है।

थाने के सूत्र बताते हैं कि थानेदार अपनी मां के इलाज के लिए गये थे। इलाज कराना कोई बुरी बात नहीं, एक पुत्र के नाते यह जिम्मेदारी है लेकिन क्या थानेदार ने अपने स्टेशन छोड़ने की सूचना उच्चाधिकारियों की दी? य़ह बड़ा सवाल है, यदि नहीं तो फिर कप्तान ने नापने में तनिक भी देर नहीं की।