नवागत एसपी का चला चाबुक, एसओ घुघुली गिरिजेश उपाध्याय की हुई छुट्टी
पुराने एसपी बदल चुके हैं। पुराने एसपी को बंगला छोड़ निकलने की आदत नहीं थी लिहाजा थानेदार और संतरी सब के सब मस्त। अब निजाम बदला है। नये कप्तान खुद रातजगा कर रहे हैं। सड़क पर निकल रहे हैं और जो थानेदार पुराने कप्तान की रवायत में लिप्त पाये जा रहे हैं। उसे मौके पर ही निपटा दे रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव: